Moral story in hindi
सेठ और किसान
namaskar dosto , aaj ki kahani ma aap dekhenge ki kese ek kisan aur seth ko ek mahan muni ne sikh di . kahani ko dhiyan se padhe.
नमस्कार दोस्तों , आज की कहानी मै हम देखेंगे की कैसे एक महान मुनि ने मुठी भर गेहूँ से एक सेठ और गेहूँ को एक सिख दी।
नमस्कार दोस्तों , आज की कहानी मै हम देखेंगे की कैसे एक महान मुनि ने मुठी भर गेहूँ से एक सेठ और गेहूँ को एक सिख दी।
सेठ और किसान - seth aur kisan
एक बार की बात है। एक गांव में एक सेठ और एक किसान रहते थे। दोनों आस पड़ोस में रहते थे। एक बार उनके गांव में एक महान मुनि आए। वह मुनि बहुत ही बुद्धिमान और ज्ञानी भी थे। तो एक दिन सेठ और किसान दोनों उस मनी से मिलने जाते हैं। और अपने छोटी-मोटी परेशानियों का हल पूछते हैं। मुनि ने कहा मैं तुम दोनों को थोड़ा-थोड़ा गेहूं देता हूं। और तुम दोनों को इसे अपने पास संभाल कर रखना है। याद रहे यह गेहूं खराब ना हो। मैं तीर्थ यात्रा पर जाऊंगा। 12 वर्ष के बाद मैं यहां दोबारा आऊंगा। यह सब कहकर मुनि वहां से चला जाता है। किसान और सेठ दोनों थोड़े-थोड़े गेहूं लेकर अपने घर चले जाते हैं। 12 वर्ष के बाद वह मुनि दोबारा उस गांव में आता है। किसान और सेठ दोनों उस मुनि के पास जाते हैं। मुनि उन दोनों से गेहूं दिखाने के लिए बोलता है। तो सेठ ने गेहूं को एक पोटली में रखा था और सेठ ने उसी पोटली को होलकर मुनि को दिखा दिया। मुनि ने देखा सेठ के गेहूं खराब हो गए थे। मुनि किसान से कहता है कि तुम अपने गेहूं दिखाओ। तो किसान मुनि से कहता है कि ,"मैं आपको यहां मेरे गेहूँ नहीं दिखा सकता। आपको मेरे साथ मेरे गोदाम चलना होगा।," तो मुनि कहता है तो ,"ठीक है चलो!," किसान मुनि और सेठ को अपने गोदाम ले गया। और सेठ ने देखा कि उसका पूरा का पूरा गोदाम गेहूं की बोरियों से भरा हुआ था। किसान मुनि को कहता है ,"यह रहे आपके गेहूं,"। तो मुनि कहता है यह मेरे गेहूं कैसे हो सकते हैं? किसान कहता है कि ,"12 वर्ष पहले आपने जो गेहूं मुझे दिए थे। उन्हीं को बो कर मैंने नए गेहूं उगाय और जो नए गेहूं पैदा हुए उन्हें मैंने दोबारा बो कर और नए गेहूं बना लिए और इसी तरह 12 वर्ष में मेरा पूरा गोदाम गेहूं से भर गया,"। किसान को शाबाशी देते हुए मुनि कहते हैं कि ,"मैं तुम दोनों को यह समझाना चाहता था कि इसी तरह हम अगर भगवान का नाम लेते रहे तो श्रद्धा और भक्ति बढ़ जाती और भगवान भी हमारा पूरा साथ देते हैं।और हमारी छोटी या बड़ी परेशानी में हमारा साथ देते है। परंतु अगर हम सिर्फ एक बार भगवान का नाम लेकर छोड़ दें ,तो कुछ फायदा नहीं होता। जैसे गेहूं के साथ हुआ। सेठ ने गेंहूँ को पोटली में बांधकर रख लिया तो उसके गेहूं खराब हो गए | परंतु किसान ने उन गेहूं को काम में लेकर पूरा गोदाम गेहूं से भर लिया।
आपको यह कहानी कैसी लगि ? नीचे कमेंट करके बताएं। और अगर आप किसी भी तरह की कहानी चाहते हैं हिंदी या इंग्लिश भाषा में तो आप नीचे कमेंट करके हमें कहानी के लिए बता सकते हैं स्टोरी दुनिआ आपको हर तरह की कहानी प्रस्तुत करेंगा ।
आपको यह कहानी कैसी लगि ? नीचे कमेंट करके बताएं। और अगर आप किसी भी तरह की कहानी चाहते हैं हिंदी या इंग्लिश भाषा में तो आप नीचे कमेंट करके हमें कहानी के लिए बता सकते हैं स्टोरी दुनिआ आपको हर तरह की कहानी प्रस्तुत करेंगा ।
1 comment:
Brilliant story good for kids and a good moral. Impressive!!!
Post a Comment